About the Department
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू मोहनलाल वर्मा जी के सतत् प्रयासों से 10 अक्टूबर 1965 ई0 को सी0एस0 नेहरू कालेज की स्थापना की गयी। कालेज प्रबन्ध समिति द्वारा सन् 1965-66 से 06 विषयों के साथ स्नातक कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया गया। शनेः शनेः स्नातक विषयों की संख्या बढ़ती गयी। वर्तमान में 09 विषयों के साथ स्नातक की कक्षाएँ और 06 विषयों के साथ परास्नातक की कक्षाएँ संचालित हैं।
संस्कृत की परास्नातक कक्षाओं का प्रारम्भ सत्र 1969-70 से डॉ0 के0के0 अवस्थी जी के करकमलों द्वारा प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में डॉ0 के0के0 मिश्र, डॉ0 ओ0पी0 पाण्डेय, प्रो0 ब्रह्म प्रसाद वर्मा, स्व0 मुन्नी शुक्ला, डॉ0 रमेश कुमारी सिंह चौहान एवं डॉ0 महेन्द्र वर्मा जी द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गयी। डॉ0 महेन्द्र वर्मा जी ने 1996 से 2017 तक अपनी सेवाएँ प्रदान की।
अतिथि शिक्षिका के रूप में 2019 से कुमारी रश्मि द्विवेदी अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित डॉ0 किशोरी लाल सिंह बतौर सहायक आचार्य (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) संस्कृत विभाग में प्रभारी/विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।