CSN Banner

Call Us

05852-220042

Official Email

csnpgcollegehardoi@gmail.com

About the Department

महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र विषय का पठन-पाठन शुरू हुआ। प्राध्यापक के रूप में श्री ए.के. श्रीवास्तव (1966) तथा श्री भरत सिंह (1967) का चयन लेक्चरर के रूप में हुआ। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पहले विभागाध्यक्ष श्री ए.के. श्रीवास्तव हुये। महाविद्यालय में वर्ष 1971 से स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र विषय की कक्षाऐं संचालित हुई जिसमें डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा (1971) का चयन रीडर पद पर हुआ तथा श्री हरिमोहन श्रीवास्तव (1972), डॉ शान्ति स्वरूप अग्निहोत्री (1973) तथा श्री अतहर अली सिद्दीकी (1974) का चयन लेक्चरर के रूप में हुआ। अर्थशास्त्र विभाग के अगले विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा बने। महाविद्यालय के एक मात्र शिक्षक डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा जो आयोग से चयनित होकर गोला गोकर्णनाथ पी.जी. कालेज, लखीमपुर खीरी के प्राचार्य बनें। अर्थशास्त्र विभाग के अगले विभागाध्यक्ष क्रमशः श्री ए. के. श्रीवास्तव, श्री भरत सिंह एवं श्री सिद्दीकी रहे। अर्थशास्त्र विभाग का यह सौभाग्य है कि महाविद्यालय के पहले प्राचार्य श्री अवध बिहारी मिश्रा, प्राचार्य श्री हरिनाथ शुक्ला तथा प्राचार्य महावीर प्रसाद जौहरी अर्थशास्त्र विषय से सम्बन्धित थे। अर्थशास्त्र विभाग के कई पूर्व छात्र-छात्राएं देश की प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित होकर हरदोई जिले एंव प्रदेश का नाम रोशन किया।

वर्तमान में आयोग से चयनित डॉ. शिवेन्द्र सिंह (2018) अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दे रहें है। डॉ सिंह का एम.फिल गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गॉधीनगर तथा पी.एच.डी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एंव गिरी विकास अध्ययन संस्थान, लखनऊ (आई.सी.एस.एस.आर संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में हुई। डॉ सिंह को शोध कार्य के लिये आई.सी.एस.एस.आर इंस्टीटुय्शनल डाक्टोरल फेलोशिप प्राप्त हुयी।आयोग से अर्थशास्त्र विषय में चयनित श्री गोविन्द सिंह, श्री सचिन सिंह एंव श्री अमित कुमार वर्ष 2022 से महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत हैं। वर्तमान में श्री गोविन्द सिंह एंव श्री सचिन सिंह को इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बन्धित विषय में पी.एच.डी. कर रहे हैं। श्री गोविन्द सिंह एंव श्री सचिन सिंह अर्थशास्त्र विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जे.आर.एफ.) हुआ। अर्थशास्त्र विभाग का यह सौभाग्य है कि श्री अमित कुमार अर्थशास्त्र विषय से इसी महाविद्यालय से एम.ए. उत्तीर्ण किया तथा वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में पी.एच.डी. कर रहे हैं। अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षकों के 06 स्वीकृत पदों में वर्तमान में 04 शिक्षक कार्यरत हैं तथा 02 पद रिक्त हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर 60 सीटें विद्यार्थियों हेतु स्वीकृत हैं तथा स्नातक स्तर पर 240 सीटें स्वीकृत हैं।

अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पर्यावरण, अर्थव्यवस्था एवं विकास के शीर्षक पर 13.12.2022 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो0 मोहम्मद मुजम्मिल (पूर्व कुलपति) थे। विभाग के शिक्षकों द्वारा परास्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र विषय के छात्र-छात्राओं के लिए एक विभागीय पुस्तकालय बनायी गयी है, जिसमें विषय की सभी महत्वपूर्ण पुस्तकें अध्ययन के लिए उपलब्ध हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के शोध विकास समिति एंव अर्थशास्त्र विभाग के विभागीय शोध समिति द्वारा डॉ. शिवेन्द्र सिंह को पी.एच.डी.शोध पर्यवेक्षक अनुमोदित किया गया है। वर्तमान में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पी.एच.डी. शोध कार्य प्रारम्भ हो गया है। विभाग के गत वर्षों के कई छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न सरकारी संस्थाओं(टी0जी0टी0, पी0जी0टी0 व डी0एस0एस0बी0) एवं सार्वजनिक तथा निजी बैंकिंग क्षेत्र में हुुआ है। विभाग का उद्देश्य बी.ए. तथा एम.ए. के छात्र-छात्राओं को शोध कार्य के लिये प्रेरित करना, स्वरोजगार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना एंव मूल्यवर्धित शिक्षा के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित करना है।

Sr Name/ Designation Qualification Email/ Mobile CV Photo
1. Dr. Shivendra Singh
Assistant Professor
M.A, NET, M.Phil, Ph.D., ICSSR Fellowship shivendrasingh982@gmail.com
9415793504
View CV
2. Mr. Govind Singh
Assistant Professor
M.A., JRF, PURSUING Ph.D. govindthakursingh11@gmail.com
7905831713
View CV
3. Mr. Sachin Singh
Assistant Professor
M.A, JRF sachin.singh0092@gmail.com
9452880559
View CV
4. Mr. Amit Kumar
Assistant Professor
M.A, B.Ed., UGC-NET amitnetjune2012@gmai.com
9919401690
View CV