About the Department
सी0एस0एन0 पी0जी0 कालेज, हरदोई में भूगोल विभाग की स्थापना सन् 1992 में हुई थी। डॉ0 बी0डी0 शुक्ल जी को इसका संस्थापक विभागाध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ। शासन द्वारा परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए कुल चालीस सीटें स्वीकृत है। "We are citizens of planet earth" के ध्येय पर सतत् क्रियाशील यह विभाग समीपवर्ती जनपदों के छात्र/छात्रा यथा- कन्नौज, फर्रूखाबाद, शाहजहाँपुर, लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ भी यहाँ अध्ययन करने आते हैं।
विभाग का विभागीय पुस्तकालय नवीनतम पुस्तकों, एटलसों, मासिक व वार्षिक पत्रिकाओं, पर्यटन गाइड, रोड विभिन्न प्रकार के 2-डी, 3-डी मानचित्रों, ग्लोब से समृद्ध/मैप पुस्तकालय के साथ-साथ विभाग की अपनी एक प्रयोगशाला भी है। दो पुस्तकालय सहायक का पद सृजित है किन्तु वर्तमान में सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त है। उपकरणों, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर से सुसज्जित है।
भूगोल विभाग में शासन के द्वारा शिक्षकों के कुल 08 पद सृजित हैं। वर्तमान में सभी पदों पर सुयोग्य शिक्षक कार्यरत हैं। डॉ0 पुष्पा रानी गंगवार के नेतृत्व में प्रो0 जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रो0 राकेश सिंह, प्रो0 अमित कुमार, प्रो0 अरूण कुमार मौर्य, प्रो0 अजय कुमार शुक्ल, प्रो0 ईश्वर दीन तथा प्रो0 रजनीश कुमार एण्ड टीम के रूप में अपनी विषय विशेषज्ञ सेवायें महाविद्यालय को प्रदान कर रहे हैं।
महाविद्यालय की भूगोल फैकल्टी मेम्बर्स की संख्या के आधार लखनऊ विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा विभाग है ही साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा विशेषज्ञता के आधार पर यह पूरे प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित भूगोल विभाग है।
विभाग को प्रदेश स्तर पर भौगोलिक अध्यापन का उत्कृष्टता का केन्द्र है, यहाँ शिक्षण अधिगम, फील्ड वर्क तथा शोध अनुसंधान में नई तकनीकी तथा नवाचारों का प्रयोग करके विषय को रूचिकर, बोधगम्य और सरल बनाकर शैक्षिक पर्यटन, भ्रमण, क्षेत्र-सर्वेक्षण के द्वारा विषय को समाजोन्मुख, स्वरूप दिया गया है। आई0टी0, जी0ई0एस0 तथा रिमोट संेसिंग के अनुप्रयोग द्वारा विषय की व्यापकता को बढ़ाने के लिए योग्य एवं मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का नियमित संचालन किया जाता है।